एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 5500 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं इस बीमारी से लड़ने के लिए अब भी डॉक्टर इलाज़ खोज रहे है. वहीं कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के सभी बड़े टूर्नामेंट या तो रद्द हो चुके हैं या फिर उन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है. इवेंट नहीं होने से ज्यादातर खिलाड़ी अपने घर पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ी घर से दूर भी हैं. ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री रद्द होने के बाद फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन सर्फिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. हैमिल्टन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया. फिलाहल वो मेलबर्न में हैं.
Surf vibes in Melbourne
Lewis Hamilton March 10, 2020
Thanks to @urbnsurf and to @haydenshapes. Good hanging with you guys pic.twitter.com/V61DMH8C3j
रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि वो एक बगीचे में हैं और वहां करने के लिए कुछ नहीं है. क्लब के कप्तान सर्जियो रामोस ने ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए फोटो शेयर की.
Teletrabajo. // Teleworking. #YoEntrenoEnCasa #ITrainAtHome pic.twitter.com/BXZh85Ad6o
Sergio Ramos (@SergioRamos) March 14, 2020
जानकारी के लिए हम बता दें कि डिफेंडर एसेंसियो जो घुटने की चोट से उबर रहे हैं अपने बगीचे में रिकवरी करते दिखे. लिवरपूल डिफेंडर एलेक्स चेंबरलेन डांस करते देखे. इंटर मिलान के लिए खेलने वाले एलेक्सिस सांचेज कटी हुई लकड़ियों को इकट्ठा करते हुए दिख रहे हैं.
Acabando el entrenamiento con mi propio challenge. #YoMeQuedoEnCasa#AsensioChallenge#MA20 pic.twitter.com/1Agmvyd7Vc
Marco Asensio March 17, 2020
BCCI के लिए बड़ी चुनौती, कोरोना के अलावा IPL के सामने एक और बाधा
13 साल पहले जब होटल में मिली थी कोच की लाश, वर्ल्ड कप के दौरान मच गया था हड़कंप
टी 20 वर्ल्ड कप पर भी हो सकता है रद्द ! कोरोना को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने कही ये बात