NIS पटियाला और बंगलूरू में टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां कर रहे खिलाड़ियों के लिए बुधवार की सुबह एकदम अलग थी. उन्हें निर्देश दिए गए न ही कोई असेंबली होगी और न ही कोई ट्रेनिंग सत्र होने वाला है. कोई भी कमरों से बाहर नहीं निकलेगा. सिर्फ खाना खाने के लिए मेस में आना है. जंहा इन्हें कमरों में रहकर रस्सी कूदने का वीडियो अपलोड कर खेल मंत्री किरन रिजिजू की ओर से लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई फिट इंडिया मुहिम से जुड़ने के लिए कहा गया है.
SAI is promoting #FitIndiaMovement during the 21-Day lockdown. I appeal everyone to take up this simple exercise of Skipping Rope (रस्सी कूदना) at home. You can share it too. let's unite online, while maintaining social distance.
Kiren Rijiju March 25, 2020
रस्सी पकड़-भारत जोड़#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/91hM3U75w6
रिपोर्ट्स के अनुसार इस वक्त ओलंपिक की तैयारियों के लिए हिमा दास, जिंसन जॉनसन, अविनाश साबले, नीरज चोपड़ा, मनप्रीत सिंह, रानी रामपाल और मीराबाई चानू जैसे खिलाड़ी कैंप में शामिल हैं. मैरीकॉम और बजरंग के रस्सी कूदते और एक्सरसाइज करते हुए वीडियो दिए गए हैं. उनसे कहा गया है कि वे अपने कमरों में एक्सरसाइज करते हुए इस तरह के वीडियो बनाएं. इसके लिए खिलाड़ियों को समय सीमा भी दी गई.
मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप अभी घर में है करोना वायरस की वजह से तो आप 2 या 3 मिनट के लिए रस्सी जरूर कूदें यह हमारी फिटनेस के लिए बहुत अच्छी एक्सरसाइज है और इससे हम हमारे फिट इंडिया मूवमेंट को भी आगे बढ़ा सकते हैं #fitindiamovement @KirenRijiju @Media_SAI @DGSAI pic.twitter.com/Wb2Fle9VYc
Bajrang Punia ???????? (@BajrangPunia) March 25, 2020
जानकारी के लिए हम बता दें कि एथलेटिक्स के हाईपरफॉरमेंस डायरेक्टर हरमन वॉकर और अन्य प्रशिक्षकों ने सेंटर इचार्ज से अपील की कि खिलाड़ियों को कम से कम जिम जाने की इजाजत दी जाए जिससे वे नियमित एक्सरसाइज कर सकें. वेटलिफ्टरों के साथ समस्या यह है कि अगर उन्हें कमरों में 21 दिन के लॉकडाउन में रखा गया और जिम में नियमित एक्सरसाइज नहीं करने दी गई तो उनका वजन बढ़ने से भार वर्ग ही बदल जाएगा.
Skipping rope challenge to keep fitness at home. #FitIndiaMovement #21daylockdown #StayHomeStaySafe #StayAtHomeSaveLives #IndiaFightCorona @PMOIndia @KirenRijiju @Media_SAI pic.twitter.com/FWu9PGBF4l
Mary Kom (@MangteC) March 25, 2020
बैडमिंटन संघ ने किया बड़ा एलान, कहा- कोरोना के कहते घरों में ही रहें खिलाड़ी
ओलंपिक रद्द होने के बाद अब फिना विश्व तैराकी हो सकता है पोस्टपोन