मध्यप्रदेश/ इंदौर : भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच खेले जाने वाले तीसरा और अंतिम टेस्ट मध्यप्रदेश के होलकर स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच के लिए टीम इंडिया इंदौर पहुच चुकी है. इंदौर पहुचते ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे शहर के प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर पहुचे. रहाणे ने गणेश जी के दरबार में हाजिरी लगाकर पूजा की.
आपको बता दे की शहर का यह प्रसिद्द खजराना मंदिर शुरू से ही टीम इंडिया के लिए लकी रहा है. रोहित शर्मा से लेकर सुरेश रैना तक ने खजराना वाले बाप्पा के दरबार पर हाजिरी लगाई है. ऐसा माना जाता है कि खजराना का यह गणेश मंदिर प्राचीन कल से ही प्रसिद्द है. बाप्पा के दर पर जो भी आता है उसकी मुराद हमेशा पूरी होती है.
एक बार फिर टीम इंडिया के सितारे इंदौर शहर में है और इसी मौके का फायदा उठाते हुए समय मिलते ही रहाणे खजराना जा पहुचे. बता दे कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच तीसरा और आखिरी मैच कल से शुरू होने वाला है. टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2 - 0 से विजयी बढ़त बना रखी है. अब कोहली कि सेना की नज़रे इस सीरीज में क्लीन स्वीप पर रहेगी.