फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेज़बानी के लिए भारत ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. खेलों के आयोजन के हिसाब से भारत के लिए ये बड़ा मौका है. फुटबॉल के इस आयोजन में दुनिया के कई नामी गिरामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. अंडर-17 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो उनका नाम विनिशियस है. ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में चुने गए विनिशियस की उम्र महज 16 साल है.
जानिए फुटबॉल के इस युवा खिलाड़ी के बारे में खास बातें और कितने रुपए में रियल मैड्रिड ने उन्हें खरीदा-
4.50 करोड़ में खरीदे गए अधिकार-
विनिशियस तब दुनिया के सबसे महंगे किशोर खिलाड़ियों में से एक बने थे, जब स्पेन की रियल मैड्रिड जुलाई 2018 से अधिकार लेने के लिए फ्लेमेंगो को 4 करोड़ 50 लाख यूरो देने को राजी हुआ था. 1 यूरो को भारतीय रुपयों में बदलें तो ये 76 रुपए से ज्यादा हैं. अंदाज़ा लग सकता है कि विनिशियस कितने प्रतिभावान खिलाड़ी होंगे.
कब आए चर्चा में-
फ्लेमेंगो की ये सनसनी तब चर्चा में आई जब उन्होंने अंडर-17 साउथ अमेरिकन चैंपियनशिप में ब्राज़ील को जिताया. विनिशियस ने इस चैंपियनशिप में 7 गोल दागे. इसकी बदौलत वो टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर बने. इसके अलावा विनिशियस 2016 में हुए ब्रिक्स कप और नाइकी फ्रेंडलाइज़ कप में टॉप स्कोरर रहे.
माइकल क्लार्क ने माना स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज है कोहली
काफी ग्लैमरस है इस क्रिकेटर की वाइफ, चलाती है खुद की स्पोर्ट कंपनी
ऑस्ट्रेलियाई टीम में छिपा है एक भेदिया, जो विराट ब्रिगेड की देता है जानकारियां
#IndVsAus: 'भारत जीतेगा सीरीज, लेकिन क्लीन स्वीप नहीं कर पायेगा'- सौरव गांगुली
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में