श्रीसंत पर आजीवन बैन! आज होगा फैसला

श्रीसंत पर आजीवन बैन! आज होगा फैसला
Share:

भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत के स्पॉट फिक्सिंग मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. मालूम हो कि श्रीसंत ने शीर्ष अदालत में केरल हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमे BCCI द्वारा 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक पीठ के सामने ये मामला 1 फरवरी को पेश किया गया.

हालांकि इस पीठ ने मामले को रोस्टर के अनुसार एक उपयुक्त पीठ को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली इस पीठ ने कहा, ''इस मामले को पांच फरवरी को रोस्टर के मुताबिक उपयुक्त पीठ के समक्ष रखा जाये".

गौरतलब है कि इससे पहले हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने श्रीसंत पर एकल पीठ के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को निरस्त किया गया था. आपको बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने श्रीसंत को बीसीसीआई के क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने से साफ़ मन कर दिया था. केरल कोर्ट के इस निर्णय को श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है.

 

आइसीसी की अंडर-19 टीम में है ये पांच भारतीय शामिल

अंडर-19 विश्व कप: जादू-टोना के कारण भारत से हार गया पाकिस्तान

रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाला बना IPL का सितारा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -