हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल सीजन 11 का 39 वां मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस समय टॉस हारकर केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है. उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए है. और वह इस समय काफी संघर्षरत नजर आ रही हैं. फिलहाल क्रीज पर अभी हसन और कप्तान विलियम्सन मौजूद है. हैदराबाद ने इस समय 13 ओवरों के खेल में 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं.
इससे पहले टॉस जीतकर विराट की कप्तानी वाल टीम बैंगलोर ने हैदराबाद के घरेलू मैदान पर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए हैदराबाद मात्र 21 रन ही जोड़ सकी. टीम को पहला झटका 15 रनों पर सलामी बल्लेबाज हेल्स के रूप में लगा. उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर टीम सऊदी न बोल्ड किया. इसके बाद टीम को दूसरा झटका अपने दूसरे सलामी बल्लेबाज धवन के रूप में 38 रन पर लगा.
दूसरा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया. उन्होंने धवन को सऊदी के हाथों कैच कराया. इसके बाद खराब लय में चल रहे मनीष पांडे चहल के गेंद पर आउट हुए. 50 रन के भीतर ही टीम ने अपने 3 अहम विकेट खो दिए थे. चहल, सिराज और सऊदी ने 1 -1 विकेट हासिल किया.
आईपीएल 2018 में अब तक लपके गए कुछ शानदार कैच
वीडियो: सपना चौधरी के गाने पर गेल से भी अच्छा डांस करते दिखे कोहली