जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बड़ी लापरवाही और स्टाफ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मैच खत्म होने के बाद अपने ग्राउंड स्टाफ की पैंट उतरवा दी. इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बोर्ड की आलोचना होने लगी, जिसके बाद बोर्ड ने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांग ली और स्टाफ को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.
गौरतलब है कि श्रीलंका को एकदिवसीय रैंकिंग में 11वें स्थान पर मौजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ग्राउंड स्टाफ के साथ बदसलूकी की.
बोर्ड ने ग्राउंड स्टाफ से वह पैंट उतारकर वापस लौटाने को कहा, जो बोर्ड के द्वारा उन्हें दी गई थी. बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि पैंट वापस लौटाने के बाद ही उन्हें मेहनताना मिलेगा. वहां उपस्थित कई स्टाफ के पास दूसरी पेंट नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें पेंट उतारने को कहा गया. सोशल मीडिया पर इस घटना की कई तस्वीरें वायरल हो रही है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से निराश एंजेलो मैथ्यूज ने छोड़ी श्रीलंका की कप्तानी
जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, श्रीलंका को उसी के घर में हराकर जीती सीरीज
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित की वापसी, पंड्या करेंगे डेब्यू