नई दिल्ली : श्रीलंका टीम का यह सबसे खराब दौर चल रहा है. टीम छोटी - छोटी टीमों से भी मैच हार रही है. लेकिन इन सब के बीच श्रीलंका टीम के लिए राहत देने वाली खबर यह है की टीम में एक बार फिर से तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हो सकती है, जिसके संकेत साफ़ नज़र आ रहे है. श्रीलंका टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने इसके संकेत दिए हैं.
हमने बल्लेबाजी के दौरान कई गलतियां की-अजिंक्य रहाणे
इतना ही नहीं मौजूदा टीम की हालत देखते हुए मैदान में लसिथ मलिंगा के अलावा दानुष्का गुणाथिलका, जैफरी वेंडरसे भी टीम में वापस आ सकते है. टीम के कोच ने कहा है कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप और 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम को सही समायोजन की तलाश है.
India vs England : इंग्लैंड ने ली 250 रनों की बढ़त
बता दें कि मलिंगा ने इसी साल श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट को दरकिनार करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी का सलाहकार बनना पसंद किया था. इसलिए उन्हें टीम में गिना नहीं जाता और गुणाथिलका पर पिछले महीने ही टेस्ट मैच में नियम तोड़ने के कारण बोर्ड ने प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ चुकी है.
ख़बरें और भी....
इस अंग्रेज गेंदबाज के बयान से चौंके कोहली, कहा- विराट को परेशान करता रहूंगा
लंदन टेस्ट : संकट में भारत, महानायक अमिताभ और रोहित ने किया भावुक ट्वीट
लंदन टेस्ट : भारत-इंग्लैंड मैच के लिए तेंदुलकर ने सुखाया मैदान, फिर बेचा रेडियो