घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण साउथ अफ्रीका का जून में होने वाला श्रीलंका दौरा सोमवार को रद्द कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका को जून के पहले पखवाड़े में श्रीलंका का दौरा करके तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलने थे.
सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी डॉक्टर जाक फाउल ने कहा, 'हमारी टीम लॉकडाउन के कारण तैयारी नहीं कर सकी है. इसके अलावा खिलाड़ियों की सेहत हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है.' उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि हमें मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा. हम जल्दी ही दौरे की नई तारीखों पर बात करेंगे.'
CSA and Sri Lanka Cricket today jointly announced the postponement of the Proteas tour to Sri Lanka that was scheduled to be played in the first half of June and consist of three ODIs and three T20 International matches. #BreakingNews #Thread pic.twitter.com/RQOzsz4epM
Cricket South Africa April 20, 2020
उन्होंने स्वीकार किया कि दौरा रद्द होने से साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की उनकी टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'यह खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक है क्योंकि यह दौरा टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अच्छा मौका था.'
क्रिकेटरों के फैंस के लिए बड़ी खबर, अब इस तरह से कर सकते है संपर्क
इस दिग्गज गोल्फर ने जूते बेच कर की कोरोना पीड़ितों की मदद, मोदी बोले- आपकी भावनाएं देश के लिए अनमोल