भारतीय दौरे पर श्रीलंकाई टीम में होगी मैथ्यूज, परेरा-गुणारत्ने की वापसी

भारतीय दौरे पर श्रीलंकाई टीम में होगी मैथ्यूज, परेरा-गुणारत्ने की वापसी
Share:

16 नवम्बर से टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली 3 टेस्ट, 3 वन-डे और 3 टी-20 सीरीजों के लिए श्रीलंकाई टीम ने कमर कस ली है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाना है. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में श्रीलंका बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डी सिल्वा ने कहा, 'श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज नवंबर में होने वाले भारत दौरे तक फिट हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुसाल परेरा और असेला गुणारत्ने की भी टीम में वापसी की उम्मीद है.

ये तीनों श्रीलंका के हाल में संपन्न हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैचों के दौरान शामिल नहीं थे. हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इन तीनों की वापसी की गई है' डी सिल्वा ने इस बातचीत में जानकारी देते हुए यह भी संभावना जताई है कि अगले साल तक श्रीलंका क्रिकेट टीम में नए हेड कोच की नियुक्ति की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि, 'हम लोग निक पोटास के अलावा तीन-चार और नामों के बारे में सोच रहे हैं. 'पिछली सीरीज में भारत के हांथों  9-0 से हारने के बाद श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ भी 5 वन-डे और 3 टी 20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप हो चुकी है. हाला‌ंकि श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी. 

Happy Birthday भारत के धुरंधर बल्लेबाज ''very very special laxman"

अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी आज 'आशीष नेहरा' की विदाई...

श्रीलंका ने जादू टोने की मदद से जीता था Pak के खिलाफ टेस्ट मैच

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -