बॉलीवुड की हवा-हवाई गर्ल श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी की रात दुबई में हो गया था. उनके निधन से पूरा देश सदमे में था जो अब तक बाहर नहीं निकल पाया है. क़ानूनी कार्यवाही के चलते श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को 27 फरवरी को मुंबई लाया गया था. 28 फरवरी को उनका अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार किया गया था. जब श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई आया था तभी से उनके घर के बाहर फैंस का ताँता लगा हुआ था. रातभर फैंस श्रीदेवी के घर के बाहर खड़े हुए थे.
28 फरवरी की सुबह भी जब श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब ले गए थे तब भी बाहर हजारो की संख्या में उनके प्रशंसक आखिरी दर्शन के लिए भीड़ लगाकर खड़े थे. श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में भी फैंस का हुजूम उनके साथ ही शमशान तक गया था. अंतिम यात्रा के दौरान बहुत भीड़ भी हो रही थी. लेकिन उनकी अंतिम यात्रा में कुछ ऐसे भी लोग थे जो बहुत गन्दा काम कर रहे थे.
दरअसल भीड़ में 4 ऐसे बदमाश थे जो लोगो की जेब काटने का काम कर रहे थे. जी हाँ... लेकिन इन बदमाशों की ये करामात ज्यादा देर तक नहीं चल पाई और पुलिस ने इनको जल्द ही धरदबोचा.
गुस्से में जैकी ने अनिल कपूर को मारे थे 17 थप्पड़
Bold Holi : होली पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शेयर किए न्यूड और बिकिनी फोटोज
बचपन में इस एक्ट्रेस को 'चिरकुट' कहते थे वरुण धवन