भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत के पास वर्ल्ड नंबर वन की रैंकिंग पाने का एक ओर मौका आया है, श्रीकांत एक सप्ताह के बाद हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज में हिस्सा लेंगे. श्रीकांत को 8 नवंबर को समाप्त हुई सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान पैर में चोट लगने के कारण चाइना ओपन सीरीज प्रीमियर से अपना नाम वापिस लेना पड़ा था, जिसके बाद उनके पास यह दूसरा मौका आया है.
उल्लेखनीय है कि श्रीकांत नागपुर में आयोजित सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में चोटिल होने के कारण 14 नवंबर से शुरू होने वाले चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर से अपना नाम वापिस ले लिया था. डॉक्टर ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने को कहा है, अगले सप्ताह में श्रीकांत हॉन्ग कॉन्ग सुपर सीरीज में भाग लेने वाले है. इस सीरीज में उनके पास वर्ल्ड नंबर वन शटलर बनने का अवसर है.
बता दे कि किदांबी श्रीकांत 18 अक्टूबर से लगातार बैडमिंटन ख़िताब जीते है, जिनमे उन्होंने डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज का ख़िताब जीता. श्रीकांत के 73403 अंको के साथ दुनिया में दूसरे नंबर के शटलर है, पहले नंबर पर डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन है.
चीनी ओपन में नहीं खेलेंगे श्रीकांत, ये है वजह
श्रीकांत को गंवाना पड़ा नंबर वन खिलाड़ी बनने का मौका
श्रीकांत बने दुनिया के नंबर-2 शटलर