कोलंबो : सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (74), कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (77) और कुसल मेंडिस (66) की अर्द्धशतकीय पारियों से श्रीलंका ने बारिश से बाधित पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को हरा दिया। दूसरे वन-डे मुकाबले में श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस पद्धति से स्कॉटलैंड को 35 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
वर्ल्ड कप 2019: कोहली बोले, चुनौतीपूर्ण होगा टूर्नामेंट, छोटी टीम भी कर सकती है बड़ा उलटफेर
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह श्रीलंका की पिछले साल अक्तूबर के बाद और इस साल की पहली जीत है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 322 रन बनाए। इसके बाद स्कॉटलैंड की पारी में बारिश आ गई। इससे उसे 34 ओवर में 235 रन का लक्ष्य दिया गया। लेकिन स्कॉटलैंड की टीम 33.2 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। स्कॉटलैंड की तरफ से जॉर्ज मुंसे ने 61 और मैथ्यू क्रास ने 55 रन बनाए।
विश्व कप अभियान पर जाने से पहले साईं के दर पर पहुंचे रवि शास्त्री, माँगा जीत का आशीर्वाद
इसी के साथ वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप ने चार और सुरंगा लकमल ने दो विकेट झटके। बता दें आगामी विश्वकप से पहले श्रीलंका की यह जीत काफी मायने रखती है. इस जीत के बाद जंहा टीम के हौसले में बढ़ोतरी होगी तो वही टीम अपनी कमजोरियों भी समझ पायेगी।
समलैंगिकता पर बोलीं उड़नपरी दुती, कहा - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मिलती है शक्ति
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने माना विराट को नंबर चार के योग्य
थाइलैंड ओपन : भारतीय खिलाड़ियों ने किया चार कांस्य पदकों पर कब्जा