दुनिया में लोगों पर अलग-अलग तानाशाह राजाओं ने राज किया और दिल भरकर ज़ुल्म भी किये. अभी भी कुछ देश ऐसे हैं जहाँ पर इन राजाओं के ज़िंदा उदाहरण मौजूद है और वहां के लोग इसे सहन करते जा रहे हैं. हाल ही में भारत के साउथ में बसे पड़ोसी देश, श्रीलंका में रहने वाले करीब 50 आदमियों ने देश की वर्तमान सरकार द्वारा टॉर्चर किए जाने की घटना का जिक्र किया है. इस देश में पिछले 26 सालों से लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम और सरकार के बीच टेंशन चल रही थी. सरकार ने टाइगर्स को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था और इसके बाद वहां के आम नागरिकों को भी टॉर्चर करना शुरू कर दिया. अब कई आदमियों ने सामने आकर अपने साथ हुए इस क्रूर ज़ुल्म को लोगों के सामने रखा है.
एक न्यूज एजेंसी ने श्रीलंका के 50 आदमियों का इंटरव्यू लिया, जिन्होंने अपने साथ हुए जुल्म को खुलकर शेयर किया. इन लोगों पर तमिल टाइगर्स का साथ देने का इल्जाम लगाया गया था और बिना किसी सबूत के इन लोगों को कैद कर टॉर्चर किया जाता था. एक पीड़ित का कहना है कि उसे कैद कर सिगरेट से जलाया जाता था साथ ही उसका मुंह प्लास्टिक से ढंक कर उसका दम घोंटने की कोशिश की जाती थी. इस कैदखाने में कई आदमियों के साथ रेप जैसी घटनाएं भी सामने आयी हैं.
इन विज्ञापनों पर आप बिना हसे नहीं रह सकते