उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनी सृष्टि गोस्वामी

उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनी सृष्टि गोस्वामी
Share:

देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बन चुकीं हैं। जी दरअसल आज ही विधानसभा में उनका स्वागत किया गया है। वहीं उसके बाद उन्होंने विधानसभा में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक भी ले ली है। इसी बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, 'बेटियों को कोई कम न समझे, वे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। परिवार हो या समाज उसमें उनकी बराबरी की सहभागिता होनी चाहिए।'

वहीं आज बालिका दिवस के उपलक्ष में उन्होंने यह भी कहा कि, 'बालिकाएं हों या महिलाएं, वे अपने पैरों पर खड़ी हों। अब बेटियों को कोई कम न समझे, उन्हें सभी सपोर्ट करें। सेना में भी बेटियां जा रही हैं। हमारी बेटियों को लेकर एक तरह की धारणा बनी है, उस धारणा को तोड़ने का काम करें। परिवार हो या समाज हो, उसमें उनकी बराबर की सहभागिता होनी चाहिए।'

अब बात करें सृष्टि गोस्वामी के बारे में तो वह हरिद्वार जिले के बहादराबाद विकासखंड के दौलतपुर गांव की बेटी हैं। साल 2018 में वह बाल विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं। इसी के साथ साल 2019 में वह गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। आपको हम यह भी बता दें कि सृष्टि बीते दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं जिसमे क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ मुफ्त में किताबें भी मुहैया कराती हैं।

इन 6 कार्यों को करते वक़्त रखे दिशाओं का ध्यान, जल्द मिलेगी सफलता

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बोले PM मोदी- 'हम देश की बेटी को सलाम करते हैं'

बीते 24 घंटों बढ़ी कोरोना की मार, सामने आए इतने नए मामले

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -