'बाहुबली' सीरीज की शानदार सफलता के बाद निर्देशक एस.एस. राजामौली अपनी अगली मेगा फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म, की शूटिंग हाल ही शुरू हुई है जिसकी जानकारी राजामौली ने ट्वीट करके दी है. आपको बता दें 'ट्रिपल आर' का पहला शेड्यूल पिछले नवंबर में शूट किया गया था और सोमवार को पूरी यूनिट अपने दूसरे शेड्यूल का काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म के बारे में और भी जानकारी आई है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं.
इस फिल्म के बारे में बता दें, राजामौली की इस फिल्म में युवा टाइगर एनटीआर और मेगा पावरस्टार राम चरण मुख्य भूमिका में हैं. 'आरआरआर' की शूटिंग नवंबर में प्रभास, राणा दग्गुबाती, कल्याण राम, कोराताला शिवा, बोयापति श्रीनू, वामशी पेडिपल्ली, वेंकी एटलुरी, सुरेश बाबू, अल्लू अरविंद, शोबु यारलागड्डा, केएल नारायण और श्याम प्रसाद रेड्डी इत्यादि जैसे सबसे प्रमुख नामों की उपस्थिति में शुरू हुई थी.
बता दें, एस.एस. राजामौली फिर से एक बहुभाषी फिल्म बना रहे हैं, जिसे राष्ट्रीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में देखा जा रहा है.
ACTION!!
— RRR Movie (@RRRMovie) November 19, 2018
The first shot of the MASSIVE MULTISTARRER has been DONE. #RRRShootBegins @tarak9999 #RamCharan @ssrajamouli @srinivas_mohan @DOPSenthilKumar @DVVMovies pic.twitter.com/eUkWYuFRZF
इसके पहले राजामौली की आखिरी फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' थी. ऐसा लगता है बाहुबली से आगे निकल कर ये फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म को रॉयल और भव्य लुक देने के लिए अभी से पूरी टीम जुट गई है. फिल्म के डायलॉग साईं माधव बुर्रा और मदन कार्की द्वारा लिखे गए हैं, जबकि एडिटिंग राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद द्वारा किया जा रहा है. राजामौली की इस फिल्म में उनकी ड्रीम टीम एक बार फिर एक साथ काम करते हुए नज़र आएगी जो इससे पहले बाहुबली सीरीज में एक साथ काम कर चुकी है.
किंग खान के बेटे का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, ऐसे दी जानकारी
इन नए किरदारों को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं अनुराग-भूषण