नई दिल्ली : मार्च 2018 में कर्मचारी चयन आयोग (एसएसएसी) द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल 1 परीक्षा 2017 का आयोजन किया गया था. वहीं अब इस परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आयोग ने नतीजे शुक्रवार शाम को घोषित किए थे. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन आयोग (एसएसएसी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल 1 परीक्षा 2017 में कुल 28 लाख उम्मीदवार शामिल रहे थे. जिसमे से केवल 48,404 उम्मीदवार ही परीक्षा में सफल घोषित हो सके हैं. सफल हुए उम्मीदवार अब CHSL Tier-II Descriptive paper में हिस्सा लेंगे. बता दे कि यह परीक्षा असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क और कोर्ट क्लर्क के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित की जानी हैं.
परीक्षा परिणाम काफी निराशाजनक रहा हैं. कटऑफ की बात की जाए तो एससी कैटेगरी में वह 122.50 है. जिसमें 8152 उम्मीदवार सफल हुए हैं. वहीं एससी का कट ऑफ 112.00 है जिसमें 3959 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. ओबीसी कैटेगरी में कटऑफ 139.00 है जहां 15984 सफल हुए. सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ़ 143.50 है जिसमें 14371 उम्मीदवारों ने बाजी मारी.
राजस्थान : आयोग ने किया प्रधानाध्यापक और एसआई भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान
IIT Delhi Placements 2018 : इन कंपनियों ने दिए सबसे अधिक जॉब ऑफर, सबसे अधिक पैकेज 77 लाख रु
IIT कानपुर में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के अलावा कई पदों पर निकली भर्ती