नई दिल्ली: हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा के परिणाम के उम्मीदवार बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार में थे.परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बताया जा रहा है की ssc की इस लिखित परीक्षा और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के आधार पर आयोग ने असम राइफल्स में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल (जीडी) पद, एनआईए पद और एसएसएफ पद और रायफलमैन (जीडी) पद के लिए 51678 पुरुष और 5336 महिला उम्मीदवारों के साथ दो मैरिट लिस्ट जारी की है.
कुछ इस तरह से चेक करें परिणाम -
Step 1: SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
लिंक पर जाएं -http://ssc.nic.in/
Step 2: लेटेस्ट पेज पर दिए गए ऑप्शन Constables(GD) in CAPFS,NIA&SSF And Rifleman(Gd) In Assam Rifles Exam,2015-List Of Female And Male Candidates Included In Merit List पर क्लिक करें.
Step 3: रिजल्ट सेक्शन पर CONSTABLES(GD)IN CAPFS,NIA&SSF AND RIFLEMAN(GD) IN ASSAM RIFLES EXAM,2015 - LIST OF FEMALE CANDIDATES INCLUDED IN MERIT LIST (IN ROLL NO ORDER)" किल्क करें.
Step 4: अब अपना रिजल्ट चैक करें.
ICAI चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट IPCC नवंबर 2016 परीक्षा परिणाम हुआ जारी
IBPS - CWE RRB V Officer Scale I, II - GBO, III और II का रिजल्ट हुआ जारी
UPSC CDS (I) 2016 के रिजल्ट घोषित