कर्मचारी चयन आयोग, कर्नाटक-केरल क्षेत्र (SSC KKR) में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए विज्ञापन भी जरी कर दिया गया है. अगर आप भी इस नौकरी के लिए उम्मीदवारी रखते है. तो आप पात्रता मापदंड, वेतन, पदों की संख्या, नौकरी विवरण, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि आदि को ध्यान पूर्वक देखकर और पढ़कर आवेदन करे.
पदों का विवरण: साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, मार्केट इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, जूनियर कंजर्वेशन असिसटेंट, लैबोरेट्ररी अटेंडेंट एवं अन्य पद
कुल पदः 42
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी. अगर आप डिप्लोमा युक्त एवं 12वीं पास है तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी.
नौकरी करने का स्थानः बंगलुरु (कर्नाटक)
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इस पते पर Regional Director, Staff Selection Commission, Karnataka Kerala Region, 1 st Floor, E Wing, Kendriya Sadan, Koramangala, Bangalore भेजें.
अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2017
चयन प्रक्रियाः चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पर आधारित होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
कंप्यूटर में लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (कुल 60 मिनट की अवधि) –
सामान्य इंटेलिजेंस – 25 प्रश्न (50 अंक)
अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान) -25 प्रश्न (50 अंक)।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक एरिथेटिक स्किल) – 25 प्रश्न (50 अंक)।
सामान्य जागरूकता -25 प्रश्न (50 अंक)
सैलरी: 19900-63200 रुपये प्रति माह
आवेदन करने के लिए शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान एसबीआई नेट-बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के जरिए या एसबीआई चालान के जरिए करना होगा। सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट दी गई है।
संबंधित वेबसाइट का पताः http://ssconline.nic.in
दिल्ली यूनिवर्सिटी कर रही है जूनियर असिस्टेंट पद के लिए भर्ती
सेंट्रल रेलवे ने MS/MD कैंडिडेट के लिए जारी किया नौकरी का नोटिफिकेशन
10वी पास कैंडिडेट के लिए असम सरकार ने निकाली नौकरी
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.