'बिकनी' पर छापे Christian Trinity के नाम, ईसाई बोले- क्या 'इस्लाम' के साथ ऐसा कर सकते हो ?

'बिकनी' पर छापे Christian Trinity के नाम, ईसाई बोले- क्या 'इस्लाम' के साथ ऐसा कर सकते हो ?
Share:

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ‘SSENSE’ नामक रिटेलर ने एक ऐसे बिकनी का ब्रांड लांच किया है, जिस पर ‘Father’, ‘Son’, और ‘Holy Spirit’ लिखा हुआ है। इस बिकनी ब्रांड का नाम ‘Praying’ है। बता दें कि ‘SSENSE’ कनाडा के मॉनट्रियल में स्थित एक मल्टी ब्रांड रिटेलर है, जिसकी शुरुआत 2003 में की गई थी। लोगों ने बिकनी के तीन बिंदुओं पर ‘फादर, सन और स्पिरिट’ लिखे जाने को ईशनिंदा (Blasphemy) बताते हुए कार्रवाई की माँग की है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SSENSE (@ssense)

‘SSENSE’ ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर इस ब्रांड को पेश किया, कई ईसाईयों ने इससे आपत्ति जाहिर की है। इंस्टाग्राम पेज पर इसके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये काफी अपमानजनक है। वहीं एक अन्य यूज़र ने इसे अनावश्यक और अपमानजनक करार दिया। उनका कहना था कि इस प्रकार की बिकनी लाने के लिए आपसे कहा किसने था? एक यूजर ने सवाल किया कि 'अगर तुम्हारे पास क्रिएटिविटी नहीं है, तो क्या तुम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करोगे? '

ईसाईयों ने रिटेलर पर घृणा की हदें पार करने का इल्जाम लगाते हुए कहा कि वो क्रॉस के चिन्ह का मजाक बना रहे हैं और उससे फायदा कमाने की सोच रहे हैं। लोगों ने इसे ईसाई धर्म का अपमान करार दिया है, क्योंकि इस बिकनी पर क्रॉस की तरह ही तीन बिंदुओं पर ‘फादर’, ‘सन’ और ‘होली स्पिरिट’ लिखा हुआ है। एक ईसाई सोशल मीडिया ने चैलेंज करते हुए लिखा है कि 'यदि हिम्मत है तो वो इस्लाम मजहब को लेकर इस तरह की बिकनी बना कर दिखाए।'

'सिर्फ 11 मिनट तक हुआ बलात्कार..', कहकर महिला जज ने कम कर दी 'रेपिस्ट' की सजा

ईरान सरकार ने फ्रांस के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की शुरू की प्रक्रिया

चाइल्डकैअर, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और जलवायु नीति पर केंद्रित है अमेरिकी बजट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -