लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के होली मिलन समारोह के दौरान मंच गिर जाने से पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इस घटना में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सहित कई अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. यह घटना शुक्रवार को हुई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव बोले - पागलपन का शिकार हो गई भाजपा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही पार्टी के नेता होली मिलन समारोह के लिए मंच पर पहुंचे तो मच ढह गया. वीडियो में नेताओं को गिरते हुए स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि मंच पर क्षमता से अधिक लोग जमा हो गए थे और मंच इतना भार उठा पाने में सक्षम नहीं था. दरअसल, होली मिलन के समारोह के दौरान एक नेता मंच से भाषण दे रहे थे. वे कह रहे थे कि भाजपा संस्कारवानों की पार्टी है. अगर हमारी पार्टी में से कोई भी गलत करता है तो पार्टी उसका साथ नहीं देती है. इसी बीच असंतुलन के कारण मंच पर खड़े सारे लोग पीछे की तरफ गिर जाते हैं.
पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे तमिलनाडु के किसान
#WATCH: Stage collapses during BJP's "holi milan" programme in Sambhal. BJP Kisan Morcha leader Avdesh Yadav & others injured in the incident. (22.03.2019) pic.twitter.com/cBnUvaf2gB
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2019
घायल भाजपा नेताओं को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग चुटकी ले रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि यह हादसा झूठ बोलने की सजा है. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अगली दफा यह पूछ कर मंच पर चढ़ना कि एक साथ कितने लोग मंच पर चढ़ रहे हैं.
खबरें और भी:-
मध्यप्रदेश की इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह
लोकसभा चुनाव: 20 वर्ष की आयु में आरएसएस से जुड़े थे दिलीप घोष, आज हैं भाजपा के फाइटर नेता
मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन बना रोड़ा, भारत ने पुछा सवाल