लखनऊ : आज बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर अफरा तफरी मचने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनके द्वारा जल्दबाजी दिखाए जाने से यह परिस्थितियां निर्मित हुई. उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जनता दरबार लगा, जिसमें अपनी गुहार लेकर कई लोग पहुंचे. फरियादियों की भीड़ काफी ज्यादा थी.
इस दौरान सीएम आवास गेट पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को व्यवस्थित तरीके से अंदर भेजे जाने के दौरान अंदर जाने को लेकर लोगों में हलचल मच गई. सब लोग अंदर जाने की जल्दी दिखाने लगे. भीड़ होने से सीएम आवास के गेट पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे कुछ लोग गिर भी गए.
स्मरण रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजाना अपने मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार लगाते हैं और फरियादियों की समस्या का त्वरित हल करने का निर्देश देते हैं. अभी तक ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जहां लोगों की समस्या सुलझी है.
कुछ दिनों पहले ही शबीना ने जनता दरबार में पहुंचकर अपने लिए व्हील चेयर की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें सीएम की ओर से व्हील चेयर भेंट में दी गई. शबीना उसी का शुक्रिया करने के लिए योगी से मिलने पहुंची और उन्हें गीता व राम नाम की चादर भेंट की. बेटी को व्हील चेयर मिलने से शबीना के पिता शौकत अली भी काफी खुश हुए. लोगों की समस्याओं का समाधान होने से पीड़ित लोग अब ज्यादा संख्या में गुहार लगाने जनता दरबार में पहुँचने लगे हैं. इसीलिए भीड़ बढ़ती जा रही है.
यह भी देखें
अखिलेश की समाजवादी योजनाओं पर CM योगी ने चलाया हथौड़ा
योगी सरकार ने दिया स्कूलों को अम्बेडकर जयंती मनाने का निर्देश