दुनियाभर को स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द हल्क जैसे सुपरहीरोज की सौगात देने वाले मशहूर हॉलीवुड एक्टर स्टेन ली का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था. स्टेन ली ने 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. स्टेन ली अमेरिका में कॉमिक बुक संस्कृति का चेहरा माने जाने वाले अभिनेता थे. स्टेन ली को तो मार्वल कॉमिक्स का जनक कहा जाता था हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि मार्वल कॉमिक्स के आइकन स्टैन ली का निधन, हृदय गति रुकने और सांस संबंधी समस्या के कारण हुआ था.
जी हाँ... लॉस एंजेलिस के मेडिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में इस बात की जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक स्टेन ली का निधन 12 नवंबर को केडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में हुआ था. स्टेन ली के निधन के दो सप्ताह बाद यह प्रमाणपत्र जारी हुआ है. सूत्रों की माने तो स्टेन ली एस्पेरेशन निमोनिया से पीड़ित थे. इसी साल फरवरी के अंत में उन्होंने अपनी निमोनिया से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था और कहा था कि, 'उन्होंने इसके कारण कई आयोजन रद्द कर दिए थे.'
आपको बता दें स्टेन ली ने कुल 26 फिल्मों में कैमियो भी किया. निधन से पहले स्टेन ली ने कई फिल्मों में कैमियो रोल अदा किया है जिसमे डिज्नी की 'राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट' शामिल है. साल 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान स्टेन ली ने कहा था कि- ''सुपरहीरोज को जानना काफी रोचक हो सकता है. उनकी पर्सलन लाइफ को जानना उनके व्यक्तित्व को समझना एक अलग अनुभव है. किस तरह से वे एक समय में ह्यूमन और दूसरे समय में सुपरहिरो बन जाते हैं ये देखना अद्भुत होगा.''
गणेश पूजा के बाद प्रियंका-निक ने मीडिया के सामने दिए रोमांटिक पोज़
प्रियंका-निक की शादी के लिए भारत आएँगे 'द रॉक'!
शादी से पहले प्रियंका को याद आए उनके पिता, ऐसे दी श्रद्धांजलि