नई दिल्ली. अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी को स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने 21 महीने के कैद की सजा सुनाई है. स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी पर टैक्स चोरी का आरोप था. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मेसी और उनके पिता पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.
स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने मेसी और उनके पिता पर 33 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. स्पेन के सुप्रीम कोर्ट में फुटबॉलर मेसी और उनके पिता पर टैक्स में हेराफेरी करने का केस चल रहे थे. मेसी और उनके फायनेंस मुद्दे पर उनके पिता पर 2007 और 2009 के बीच स्पेन में 45 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप है.
मेसी और उनके पिता पर आरोप है कि इमेज राइट्स से होने वाली इनकम को छुपाने के लिए बेलीज़ और उरूग्वे जैसे टैक्स पनाहगाह देशों की मदद ली. स्पेन के टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट से मेसी और उनके पिता जॉर्ज पर जुर्माना लगाने के साथ जेल भेजने की मांग कर रहे थे. बता दे कि मेसी और उनके पिता इन आरोपों से इंकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़े
जानिए क्यों सहवाग ने कहा कि इटली की इडली बन गई
भारत-पाकिस्तान का मैच भी दूसरे मैचों की तरह ही - विराट कोहली
चैंम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका