FIFA वर्ल्ड कप का आगाज 20 दिसंबर से कतर में होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग ले रहीं है। फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले कई महान फुटबॉलर अपनी-अपनी फेवरेट टीमों की भविष्यवाणी भी करते हुए दिखाई दे रहे है। ब्राजील की टीम भी Fifa वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्रमुख दावेदारों में से एक कही जा रही है। ब्राजील ने दस टीमों के दक्षिण-अमेरिकी ग्रुप में अपराजित रहकर विश्व कप में जगह बनाई थी। ब्राजील की सफलता को देखते हुए फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले का भी मानना हे कि इस बार FIFA वर्ल्ड कप ब्राजिल ही जीतने वाले है।
पेले ने सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी करते हुए बोला है कि, “यदि, आप सब सोचते हैं कि मैं कहीं ज्यादी ही अति आत्मविश्वासी हूं, लेकिन मेरा यह मानना है कि ब्राजील एक बार फिर यह ट्रॉफी जीत जाएगा।”
गौर हो कि ब्राजील फुटबॉल टीम ने आखिरी बार FIFA वर्ल्ड कप वर्ष 2002 में जीता था। ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शुरूआत 24 नवंबर को सर्बिया के विरुद्ध खेलकर करने वाली है। टूर्नमेंट में ब्राजील ग्रुप-जी में शामिल है, इस ग्रुप में स्विट्जरलैंड और कैमरून की टीम भी शामिल है।
विश्व विजेता बना इंग्लैंड ! T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को धोया, बेन स्टोक्स रहे हीरो
बटलर ने सूर्यकुमार यादव को बताया प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट, बाबर ने भी बताई अपनी पसंद
वनडे मैच में अकेले ही ठोंक डाले 407 रन.., 48 चौके, 24 छक्के, मिलिए भारत के इस युवा बल्लेबाज़ से