BCCI के मीडिया राइट्स पर स्टार इंडिया का कब्ज़ा

BCCI के मीडिया राइट्स पर स्टार इंडिया का कब्ज़ा
Share:

बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को अगले पांच सालों के लिए करीब 6138.10 करोड़ रुपये में अपने मीडिया राइट्स बेचे है. ई-नीलामी के जरिए स्टार इंडिया ने लगभग 94 करोड़ 40 लाख डॉलर की बोली लगाकर BCCI के सारे राइट्स अपने नाम कर लिए. इसके अलावा उसके पास आईसीसी के सभी टूर्नमेंटों (महिला और पुरुष वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टी20) के भी अधिकार हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को आईपीएल के हर मैच के लिए 54.50 करोड़ रुपये के हिसाब से अपने मीडिया राइट्स बेचे थे. लेकिन इस बार IPL से भी महंगे दाम पर राइट्स बेचे गए है. इसके बाद स्टार इंडिया भारत में 102 इंटरनेशनल मैचों का प्रसारण करेगा. इस बाद बीसीसीआई के मीडिया अधिकार पाने के लिए कई इंटरनेशनल कंपनियों के बीच होड़ मची हुई थी. इसमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गूगल, रिलायंस जियो और यप टीवी जैसे कम्पनियाँ शामिल थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 से 2023 के दौरान भारत में 22 टेस्ट, 45 वनडे और 35 टी-20 मैच खेले जाने है. भारत 2018-19 में घरेलू सत्र में 18 मैच, 2019-20 में 26 मैच, 2020-21 में 14 मैच, 2021-22 में 23 मैच और 2022-23 के दौरान 21 मैच खेलेगा.

 

टीम की हार पर बरसे शेन वॉर्न

चेन्नई के आईपीएल मैच में पड़ा खलल

44 बरस के लिएंडर पेस की नज़र इस रिकॉर्ड पर टिकी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -