नई दिल्ली: एक ऐसा समय जब लोग किसी बैंक धांधली के बचने के लिए बाहर जाने से भी कतरा रहे हैं, उसी समय जालसाज आपके खाते में हाथ साफ करने की अधिक कोशिश कर रहे हैं. देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच फेक कॉल और मैसेज की भरमार होने लगी है. इसी खतरे को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को आगाह किया है.
साइबर चोर आपको लोक-लुभावन इनाम का झांसा देकर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज कर उन नंबरों को बताया है, जिससे आपके पास ऐसे फेक कॉल आ सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने एसएमएस में कहा है कि 1800 या 1860 से शुरू होने वाले नंबर से यदि आपके पास कॉल आए तो अपने क्रेडिट कार्ड की कोई भी डिटेल साझा न करें.
SBI ने ट्वीट करते हुए इस सम्बन्ध में जानकारी दी है. मीडिया द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस से जुड़े ई-मेल या सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देने से पहले यह पुख्ता कर लें कि वह लिंक या पोस्ट ऑथेंटिक है या नहीं. इसके साथ ही किसी के साथ भी अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी की डिटेल साझा न करें.
शेयर बाजार में बिकवाली हावी, 500 अंक लुढ़का सेंसेक्स
अर्थव्यवस्था को मिली एक और चोट, घरों की बिक्री में आई भारी गिरावट
Indigo : कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, नहीं कटेगी अप्रैल माह की सैलरी