हरियाणा चुनाव के बाद चौटाला परिवार में एक बार फिर ठनती दिख रही है. इस बार सत्ता में साझीदार इस परिवार के नेताओं में विवाद सामने आ रहा है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला ने राज्य के कैबिनेट मंत्री व अपने दादा रणजीत सिंह चौटाला पर हमला बोला है. दिग्विजय ने बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें नसीहत तक दे दी
कौन है NCP विधायक दल का नेता? अजित पवार या जयंत पाटिल
अपने बयान में उन्होंने कहा कि दादा रणजीत सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री है. वह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ मिलजुलकर काम करेंगे तो अच्छा है. हम उनका आदर-सम्मान करते हैं, उन्हें बड़ा मानते हैं. अपने बच्चे समझकर इज्जत दें, हम यही चाहते हैं. अगर वह फाइव स्टार होटलों वाले या फिर जहाज में घूमने वाले बच्चे कहेंगे तो वैसी भाषा में उनको जवाब दिया जाएगा. जो उन्हे उनकी सीमा दिखाता बयान नजर आता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिग्विजय चौटाला ने डबवाली अनाज मंडी में स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में रणजीत सिंह के रुख पर निराशा जताई. बता दें कि बिजली एवं जेल मंत्री बनने के बाद पहली बार जब रणजीत सिंह पैतृक गांव चौटाला आए थे तो उन्होंने पूर्व सीएम और अपने बड़े भाई ओमप्रकाश चौटाला के साथ-साथ परिवार को लेकर तंज कसा था. रानियां हलका के दौरे के दौरान भी उन्होंने पारिवारिक सदस्यों पर सियासी तंज कसने में कसर नहीं छोड़ी थी. इसके बाद अब दिग्विजय सिंह चौटाला ने पलटवार किया है.
शरद पवार को लगा बड़ा झटका, जयंत पाटिल के नेता चुने जाने पर रूकावटों ने बढ़ाई परेशानी
महाराष्ट्र में बहुमत परिक्षण कल, संजय राउत बोले- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं