एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इलेक्शन बॉंड को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि अब तक पांच हजार करोड़ से ज्यादा के बॉंड जमा हुए है, इनमें से 90 फीसदी भाजपा के पास हुए हैं. एक तरफा 90 फीसदी बॉंड भाजपा के पक्ष में जमा होने का मतलब साफ है कि ईडी,सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों के दबाव के उधोगपति एवं व्यापारी बीजेपी को चंदा दे रहे हैं.
हांगकांग : इस मामले में दखल देने पर चीन ने अमेरिकी राजदूत के प्रति दर्ज कराया विरोध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि विपक्षी पार्टियों को चंदा नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार को इस मामले में सच्चाई बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई के साथ अब ज्यूडिशरी भी दबाव में काम कर रही है. गहलोत ने सोमवार को सीकर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम जनता को मैं अपील करना चाहूंगा कि समय रहते हुए संभल जाओ, भाजपा की सोशल मीडिया की टीमों के चक्कर में मत आओ.
इसके अलावा उन्होने कहा कि खुद गूगल देखो कि दुनिया एवं देश में क्या हो रहा है, अर्थशास्त्री क्या कह रहे हैं, अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है. देश की वर्तमान हालत पर हमें चिंतत मनन करने के बाद ही सोच बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.
महाराष्ट्र में बहुमत परिक्षण कल, संजय राउत बोले- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
कौन है NCP विधायक दल का नेता? अजित पवार या जयंत पाटिल