देश की राजधानी दिल्ली की विधानसभा में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अभिभाषण पढ़ा. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि जनता ने भारी बहुमत के साथ मेरी सरकार के कामों पर विश्वास जताया है. पिछले कार्यकाल में मेरी सरकार ने बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी, स्वास्थ्य पर ध्यान दिया.
इसके अलावा विधानसभा में एलजी ने कहा कि हमारी सरकार (दिल्ली सरकार) ने सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, मोहल्ला क्लिनिक, न्यूनतम मजदूरी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की योजना शुरू की. दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए मेरी सरकार ने दस गारंटी योजना का वादा किया है.
उपराज्यपाल अनिल बैजल का विशेष अभिभाषण
जगमगाती दिल्ली
सर्वश्रेष्ठ शहर के लिए 24 घन्टे बिजली सुनिश्चित करना। बिजली की तारों को भूमिगत किया जाना है.
हर घर नल से जल
प्रत्येक घर को 20 हजार लीटर मुफ्त स्वच्छ पानी पहुंचाने की प्रतिबद्धता सरकार दोहराती है.
शिक्षा सुविधा
शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने पर ध्यान दे रही है सरकार.
सस्ता और सुलभ स्वास्थ्य
दिल्ली सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है.
सस्ता और बेतर यातायात
पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा, मेट्रो को विश्वस्तरीय बनाने के लिए काम किया.
प्रदूषण मुक्त दिल्ली
विकासात्मक गतिविधियों के साथ पर्यावरण की रक्षा। 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगेंगे। यमुना को साफ और स्वच्छ करेंगे.
महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली
राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. राजधानी के सभी मोहल्ले में मार्शल तैनात किए जाएंगे.
अनधिकृत कॉलोनी में बुनियादी सुविधाएं
दिल्ली की सभी अनधिकृत कॉलोनियों में बनुयादी सुविधाएं हो. इसके लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है.
जहां झुग्गी वहीं मकान
जहां पर झुग्गी है वहां पर मकान बनाकर दिया जाएगा.
भारत में आतंकवाद पर जमकर बरसे ट्रम्प, जानिए क्या रहा पाक मीडिया का रिएक्शन ?
शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़के गृह मंत्री अनिल विज, कहा-इस मुद्दे पर पाकिस्तान का मिला हुआ समर्थन
भारत सरकार की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मांग, 15वीं शताब्दी की संत प्रतिमा दी जाए वापस