प्रदेश अध्यक्ष ने किये भगवान हनुमान जी के दर्शन, पितृ पर्वत पहुंचकर की पूजा

प्रदेश अध्यक्ष ने किये भगवान हनुमान जी के दर्शन, पितृ पर्वत पहुंचकर की पूजा
Share:

इंदौर/ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पधारे  इस दौरान वे पितृ पर्वत पहुंचे जहां पर अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Koo App
इंदौर भाजपा कार्यालय में एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों एवं मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद किया। पूर्ण विश्वास है कि जनसेवा के लिए समर्पित हमारे सभी जनप्रतिनिधि इंदौर में विकास के नये आयाम लिखने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर भाजपा इंदौर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर, नगर निगम महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। - VD Sharma (@VDSharmaBJP) 29 Aug 2022

 

परिचय बैठक को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी ऐतिहासिक बहुमत से जीते हैं और जो पार्षद प्रत्याशी इस चुनाव में विजय प्राप्त नहीं कर पाए वे लगन से अपने क्षेत्र में कार्य करें। पार्षद अपने क्षेत्र में पार्टी, विधायक और महापौर का चेहरा होता है इस हेतु पार्षदों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है पार्षदों को जनता की समस्याओं को हल कर परस्पर संवाद स्थापित करने का कार्य करना चाहिए साथ ही पार्षदों को इस ओर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि अपने ऑफिस मैनेजमेंट को इस तरह तैयार करें कि आधुनिक दौर में सोशल मीडिया, एप या वेबसाइट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर उनके प्रति अपनी जवाबदारी निश्चित करें एवं उनकी समस्या का समाधान हम किस बेहतर ढंग से कर सकते हैं।  इस ओर ध्यान दे  क्योंकि इंदौर किसी भी अभियान को आंदोलन बनाकर कार्य करता है जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के स्वच्छता अभियान को हाथो हाथ लेकर इंदौर के जनप्रतिनिधियों एवं जनता ने लगातार स्वच्छता में नंबर वन बनाया है।

मासूम के साथ की बेरहमी से मारपीट, आप भी जानिए यह मामला

एशिया क्रिकेट कप में भारत की जोरदार जीत, राजवाड़ा चौक पहुंचकर इंदौरीयों ने लहराए तिरंगे

करोड़ों रुपयों की जालसाजी का मामला, जाँच पूरी होने में चाहिए यह जरुरी सुराग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -