इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की दो सड़कें महू नाका से अन्नपूर्णा (2.8 किमी) तथा महू नाका से फूटी कोठी रोड (2.1 किमी) राज्य की पहली ईगल आई रोड बनेंगी। सिंगापुर की भांति ये 24 घंटे 150 से अधिक कैमरों की निगरानी में रहेंगी। प्रत्येक 100 मीटर पर सड़क के दोनों तरफ कैमरे रहेंगे। सड़कों के 16 टर्न व 5 चौराहों पर नंबर प्लेट कैमरे लगेंगे। इन कैमरों में 3 महीने पुराना डाटा भी रिकवर हो जाता है।
प्रत्येक गतिविधि दिखाई देगी पुलिस कंट्रोल रूम में:-
वही इन सड़कों के सभी कैमरे कनेक्ट होने के पश्चात् यहां की प्रत्येक गतिविधि को पुलिस कंट्रोल रूम से वॉच कर सकेगी। कोई अपराधी या वाहन महू नाका से भाग रहा है तो तत्काल देख सकेंगे कि वह किस ओर मुड़ा है या की जगह रुका है।
मेनटेनेंस के अभाव में खराब हैं 48 करोड़ के कैमरे:-
एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार, अब तक 503 व्यक्तियों के घर-दुकान के 2640 कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो गए हैं। दूसरी तरफ चौराहों पर 48 करोड़ की लागत से लगाए कई कैमरे मेनटेनेंस के अभाव में काफी वक़्त से बंद पड़े हैं।
नियंत्रित होंगे अपराध:-
इसके साथ ही इन कैमरों के लगने से अपराध पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी तथा सभी इंदौरवासियों के लिए अच्छी खबर हैं।
मात्र 2 मिनट के रोल ने संजीव कुमार को बना दिया था सुपरस्टार
झारखंड ने लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों को किया और भी सख्त
देश के इन 2 राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 40 हजार से अधिक मामले आए सामने