नई दिल्ली : आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमोलोजी (एनआईई) ने जूनियर नर्स, टेक्निशियन -3 (फील्ड) ,साइंटिस्ट बी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 सितंबर 2018 को होने वाले इंटरव्यू शामिल हो सकते है.
महत्वपूर्ण तिथि: इंटरव्यू की तिथि: 10 सितंबर 2018
पदों का विवरण इस प्रकार है.
- साइंटिस्ट बी - (मेडिकल / नॉन-मेडिकल): 01 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
- टेक्निशियन-III (फ़ील्ड): 08 पद
- टेक्निशियन -III (फ़ील्ड): 12 पद
- जूनियर नर्स: 06 पद
योग्यता मानदंड: शैक्षिक योग्यता:
- वैज्ञानिक बी - (मेडिकल / नॉन-मेडिकल):
मेडिकल: एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री साथ ही एक साल का रिसर्च / टीचिंग अनुभव होना जरुरी है. या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमपीएच / पीएसएम के साथ एमडी या एमबीबीएस होना चाहिए.
नॉन मेडिकल: उम्मीदवारों को एपिडीमिओलोजी/पब्लिक हेल्थ में फर्स्ट क्लास एम एससी और सम्बंधित क्षेत्र में दो सालों का अनुभव होना जरुरी है.
अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर जाकर चेक करें.
आयु सीमा इस प्रकार है.
साइंटिस्ट बी - (मेडिकल / नॉन-मेडिकल): 35 साल
टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन-III (फ़ील्ड): 30 साल
जूनियर नर्स: 28 साल
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2018 आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित जा सकते हैं- रूम नंबर-412, परिवार कल्याण भवन, सेक्टर 34 ए, चंडीगढ़.
खबरे और भी...
फेडरल बैंक भर्ती : 31 हजार तक मिलेगा वेतन
42000 शिक्षकों को जल्द मिलेंगी नौकरी, पढ़ें पूरी खबर
यहां मिलेगा 63000 रु वेतन, जल्द करें आवेदन