उज्जैन/ब्यूरो। मंगल मूर्ति विघ्नहर्ता विनायक आज देशभर में घर घर मैं विराजे और इसी के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव। मध्य प्रदेश मैं भी घर घर मंगल मूर्ति की स्थापना के साथ गणेश उत्सव पर्व की शुरुआत आज से हो चुकी है। उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर में 10 दिनों तक विशेष पूजन अर्चन अभिषेक आदि धार्मिक आयोजन समिति के द्वारा संपन्न कराए जाएंगे इसी तरह इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पर भी 10 दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
बाबा महाकाल का भस्मा आरती के बाद किए जाने वाला सिंगार भी आज विघ्नहर्ता विनायक के रूप में किया गया। शहर की सामाजिक संस्था लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव समिति के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से मिट्टी से गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करवाया जाकर शहर वासियों को निशुल्क वितरण का कार्य किया जा रहा है।
इस बार भी बड़ी प्रतिमाओं के रूप में 211 प्रतिमा संस्था के द्वारा निर्मित करवाई गई थी इसके अलावा छोटी प्रतिमाओं का निर्माण भी करवाया गया जिनका वितरण पिछले 2 दिनों से किया जा रहा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम परिसर में किया गणेश पूजन
शिव के घर विराजे गणेश जी, कुछ ऐसा रहा माहौल
प्यारे दोस्तों, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.., इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी बधाई