Steelbird : ये हेलमेट सिर को रखेगा ठंडा, रोशिनी के मुताबिक बदलेगा रंग

Steelbird : ये हेलमेट सिर को रखेगा ठंडा, रोशिनी के मुताबिक बदलेगा रंग
Share:

विश्व प्र​सिध्द हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने एक बेहद खास हेलमेट पेश किया है इस नए हेलमेट का नाम SA-1 Aeronautics (एयरोनॉटिक्स). यह रेंज 2999 रुपए से लेकर 5999 रुपए की रेंज में उपलब्ध है जोकि इसके वाइजर की क्वालिटी पर निर्मर है.स्टीलबर्ड का नया SA-1 Aeronautics दुनिया का पहला नाका डक्ट एयरफ्लो टेक्नोलॉजी और फोटोक्रोमेटिक वाइजर वाला हेलमेट है. हेलमेंट की एयरफ्लो प्रणाली विशेषतौर पर रेसिंग कारों और विमानों में प्रयुक्त होने वाले हेलमेटों जैसी है. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से 

Hero Maestro Edge 125 की कीमत में आया उछाल, ये है लेटेस्ट प्राइस

इटली में इस हेलमेट का डिजाइन तैयार किया गया, इसके इंटीरियर को आसानी धोया भी जा सकता है और बदला भी जा सकता है. शील्ड पर डबल नाका इनलेट लगा होने से हेलमेट के भीतर काफी अच्छी तरह हवा का प्रवेश होता है जिससे हेलमेट का भीतरी भाग तरोजाता और नमी मुक्त रहता है. हेलमेट के पीछे की तरफ लगे नाका इनलेट के बारे में बात की जाए तो इससे भीतर आने वाली हवा की तीव्रता से निकासी होती रहती है.

Suzuki की इन बाइक्स और स्कूटर ने जुलाई माह में भारतीय मार्केट में हुई प्रदर्शित

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SA-1 Aeronautics हेलमेट इरिडियम कोटेड, नाइट विजन, स्मोक वाइजर, विशेष रूप से फोटो क्रोमैटिक वाइजर जैसे ऑप्शन के साथ आता है कुल मिलकर 10 तरह के वाइजर इसमें आपको मिलते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं. इस हेलमेट की एक और बड़ी खासियत यह है कि इसका वाइजर रोशिनी के हिसाब से रंग बदलता है. इसका फोटो क्रोमेटिक वाइजर रोशनी के अनुरूप अपना रंग बदलता है जिससे राइडर को वाहन चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती. इसका वाइजर दोहपर के समय स्मोकी रंग का हो जाता है वही अंधेरा होने पर कांच की तरह एक दम साफ़ हो जायेगा. यह हेलमेट बैटल ग्रीन, हॉट पिंक, मिडनाइट ब्लैक, डेजर्ट स्टॉर्म, मरून, मून येलो, रॉयल ब्राउन जैसे मजेदार कलर्स में उपलब्ध है.

इन स्टाइलिश बाइक का कोई नही है मुकाबला, ग्राहकों की बीच है पहली पंसद

TVS लाएगा इलेक्ट्रिक और BS6 टू-वीलर्स, ये है अन्य सुविधा

Modi 2.0 : सड़क हादसे में पीड़ित परिवार को मिलेगा भारी मुआवजा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -