बजट पेश होने के बाद 400 अंक की बढ़त के साथ मुस्कुराया सेंसेक्स

बजट पेश होने के बाद 400  अंक की बढ़त के साथ मुस्कुराया सेंसेक्स
Share:

कल दिन भर स्टॉक मार्केट में जहाँ गिरावट का दौर जारी रहा, वहीं आज वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किये जाने से सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई. नकदी की समस्या से जूझ रहे बाजार को आज बजट से बहुत उम्मीदें थी. इसीसे बाजार में सेंसेक्स में उछाल दिखा.

आज बुधवार को जब स्टॉक मार्केट का कारोबार शुरू हुआ तो सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 29 अंकों की तेजी के साथ 27685 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ़्टी में 1 अंक की गिरावट देखी गईथी तब निफ़्टी 1 अंक गिरकर 8559 पर कारोबार कर रहा था.उधर, बीएसई और एनएसई में भी शुरू में गिरावट दिख रही थी . बीएसई 2 अंक की गिरावट के साथ 27653 पर और एनएसई भी गिरावट के साथ 8561 पर कारोबार कर रहा था.

लेकिन जैसे ही आज 11 बजे जब बजट पेश किया गया उसके बाद बाजार के रुख में परिवर्तन नजर आने लगा . सेंसेक्स में धीरे धीरे तेजी आती रही. दोपहर 2 :39 बजे सेंसेक्स 407 अंकों की जबदस्त उछाल के साथ 28063 पर कारोबार कर रहा था.जबकि निफ़्टी 135 अंकों की तेजी के साथ 8696 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई भी 433 अंकों की तेजी के साथ 28089 पर और एनएसई 135 अंकों की तेजी के साथ 8696 पर कारोबार कर रहा था.

PM के बोल, वित्तमंत्री ने शानदार तरीके से पेश किया बजट 2017

बजट को लेकर बोले प्रभु, कहा - जेटली द्वारा पेश किए बजट से शानदार युग की शुरुआत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -