काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में शराब माफियाओं की दबंगई बढ़ती ही जा रही है . आज बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब पकड़ने गांव रामपुरा गई कुंडेश्वरी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. मामले में पुलिस ने नौ नामजद समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एएसपी राजेश भट्ट के अनुसार, पुलिस मुखबिर की सूचना पर वहां पहुंची थी. पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी. लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिसबल कम होने के कारण उस वक्त टीम जान बचाकर वहां से वापस लौट गई.
मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि एडिशनल एसपी के साथ वहां भारी फोर्स पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. सभी आरोपियों पर बलवा और सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की थी. जिसे पुलिस ने निराधार बताया है. इसे लेकर कुछ ग्रामीणों ने जांच की मांग भी की है.
स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि देहरादून के सहसपुर थाना पुलिस ने 9.20 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, सभावाला चौकी पुलिस मंगलवार की सुबह हिंदूवाला पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध नजर आए जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर धर दबोचा. तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से स्मैक बरामद हुई. जिस पर पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चौकी ले आई. जहां दोनों आरोपियों की पहचान सागर कुमार निवासी एटनबाग नियर लेहमन अस्पताल थाना विकासनगर और अनिल कुमार निवासी बाबूगढ़ विकासनगर के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यूपी के सहारनपुर और बरेली क्षेत्र से सस्ते दाम पर स्मैक खरीद कर लाते हैं और क्षेत्र के कॉलेज छात्रों और मजदूरों को महंगे दाम पर बेच देते थे.
उम्र में बड़े इस मुख्यमंत्री को सलमान खान ने कहा अपना छोटा भाई, बाँध दिए तारीफों के पूल
कलयुगी पिता ने 8 साल की बेटी से की दरिंदगी, मर्डर कर टॉयलेट में छिपाई लाश
यूपी पुलिस का अजब कारनामा, CAA का टेंट समझकर उखाड़ डाला शादी का मंडप