कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में लोग लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सामूहिक नमाज में शामिल होने जा रहे लोगों को रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तनाव को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.
देशभर में फैला कोरोना का साया, इस शहर में वायरस ने कहर ढाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संभाजी मार्ग स्थित एक मस्जिद में करीब 100 लोग नमाज पढ़ने जा रहे थे. पुलिस ने पहले उन्हें रोका और लॉकडाउन का हवाला देकर अपने-अपने घर लौट जाने की अपील की. इस दौरान कुछ लोग भड़क गए. घायल पुलिसवालों को जिले के घाटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. इनमें एक अधिकारी और दो कांस्टेबल हैं.
तमिलनाडु और आंध्र कोरोना की बढ़ी मार तो नाजुक हुए हालात
वायरस के प्रकोप के बीच भीड़ ने अचानक से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया सूचना मिलने पर जब पुलिस का दल घटना की जांच करने पहुंचा तो लोग पत्थर फेंकने लगे. इस संबंध में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में लॉकडाउन तोड़ने, पुलिस के काम में बाधा डालने, पथराव करने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस की जांच जारी है.
#WATCH: A crowd, which had gathered at a market place in Tikiapara of Howrah today - defying the lockdown, attacked Police personnel & pelted stones at them when they asked the crowd to return to their homes. 2 police personnel injured. #WestBengal (Video source: Amateur video) pic.twitter.com/EAZbm5wWlc
— ANI (@ANI) April 28, 2020
यदि आपके भी पांव में बने नीले या बैंगनी रंग के निशान तो रहें सावधान
जम्मू और पश्चिम बंगाल में बढ़ा कोरोना संक्रमण, फिर सामने आए नए संक्रमित
भारत के इन शहरों में नहीं थम रहा कोरोना, लगातार बढ़ रहा जान का खतरा