जगदलपुर : डिलमिली रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों के परिवारों ने 120 घंटे से चली आ रही समस्या को सिर्फ 28 मिनट में खत्म कर दिया। इन 28 मिनट में न सिर्फ इनकी समस्या का समाधान हुआ बल्कि अफसरों ने इनकी सुध ली और देर रात तक इलाके की मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई। लोगों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया।
बच्चे के साथ चौकीदार ने किया यौन उत्पीड़न, अदालत ने सुनाई 7 साल कैद की सजा
कुछ इस तरह थी समस्या
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के करीब रहने वाले रेलवे कॉलोनी और एक छोटी बस्ती के सौ परिवार पिछले पांच दिनों से बिजली, पानी के लिए परेशान थे। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि पांच दिनों पहले कॉलोनी के लिए जिस लाइन से बिजली की सप्लाई होती है उस लाइन का एक तार टूट गया था। तार टूटने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई। बिजली की सप्लाई बंद होते ही पानी की सप्लाई भी ठप पड़ गई क्योंकि पानी बोर से आता है और बिजली के अभाव में पंप चल नहीं पा रहा था।
बहादुरगढ़ में इस तरह से बनाये जा रहे थे पांच रुपये के नकली सिक्के
इस कारण रोके रखी ट्रेन
बताया जा रहा है पांच दिनों में 50 बार से ज्यादा शिकायत करने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। ऐसे में कॉलोनी और पास की बस्ती की महिलाएं डिलमिली स्टेशन के पास पटरी पर बैठ गई। रात 7 बजकर 50 मिनट पर एक्सप्रेस ट्रेन यहां पहुंची लेकिन ट्रेन को महिलाओं के पटरी पर बैठे होने के कारण रोके रखना पड़ा।
सारधा चिटफंड: जिस अधिकारी के लिए दीदी बैठी थीं धरने पर, अब उसे सता रहा गिरफ़्तारी का डर
सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले स्कूट एयरवेज के विमान ने चेन्नई हवाईअड्डे पर की आपात लैंडिंग