सभी देश अपनी अर्थव्यवस्था और उसके सही संचालन के लिए कई तरह के कानून बनाते हैं. यह कानून वहां रह रहे सभी नागरिकों को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं, इसके बावजूद कई देशों के कानून इतने कड़े होते हैं कि जिन्हे जानने के बाद इंसान हैरान हो जाता है. बात हो रही है उस देश कि जिसे उसके सख्त कानूनों के कारण जाना जाता है. जी हाँ, सऊदी अरब में प्रुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी काफी सख्त कानून बनाये गए हैं, आइये जानते हैं इन्ही कानूनों के बारे में.
1. सऊदी अरब में महिलाओं को साइकिल या कार चलाने की अनुमति नहीं है. यहां कोई भी महिला कार चलाते हुए पाई जाती है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ता है.
2. यहां पर महिलाएं अपने बच्चों का कोई भी काम उसके पिता से बिना पूछे नहीं कर सकती. बच्चों के बैंक के खाते खुलवाना हो, या स्कूल में दाखिला दिलवाना हो, बच्चों के रिजल्ट पर साइन करनी हो या फिर बच्चों को बाहर किसी यात्रा पर लेकर जाना हो. बच्चे के पिता की बिना लिखित अनुमति लिए महिलाएं अपने बच्चों को कही नहीं ले जा सकती.
इस तरह के कड़े कानून होने के कारण, वहाँ की महिलाओं की आज़ादी कही न कही कम होती जा रही है.
बाजार मैगजीन के लिए जेनिफर लोपेज ने करवाया हॉट फोटोशूट