पाक पर सख़्त अमेरिका अब बंद करेगा यह मदद

पाक पर सख़्त अमेरिका अब बंद करेगा यह मदद
Share:

अमेरिका: पाकिस्तान  को दी जाने वाली दो अरब डॉलर की मदद रोकने के बाद अमेरिका अब मानव तस्करी के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान की मदद रोक उसे मुश्किलों में डाल सकता है. ट्रंप प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि पाक ने मानव तस्करी रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए तो उसे मिलने वाली असैन्य मदद में भी कटौती कर दी जाएगी.

यदि अमेरिका मानव तस्करी को आधार बनाकर पाक की असैन्य मदद को रोकता है तो दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीने से चल रहा तनाव और बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय पाक को मानव तस्करी मामले में सबसे खराब काम करने वाले देशों की सूची में शामिल कर सकता है.ऐसा होने पर अमेरिका द्वारा पाक को दी जाने वाली 26 करोड़ 50 लाख डॉलर की असैन्य सहायता के एक बड़े हिस्से पर रोक लग सकती है.  अमेरिकी कानून के तहत मानव तस्करी मामले में सबसे नीचे रहने वाले देशों पर यह प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

हालांकि यह भी संभव है कि संघीय कानून में ट्रंप पूरी या आंशिक छूट दे दें, लेकिन पाक अमेरिकी रिश्तों में आती दरार को देखते हुए इसकी संभावना कम ही दिखती है. ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मसले पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन पाक को सहायता कटौती से बचाव के लिए अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी.

काश!! हमारे भारत में होते ऐसे कूल ऑफिस

कश्मीर मुद्दे पर पाक को जापान ने किया नजर अंदाज

भारत में अपराध के अनुसार सजा कम-रिपोर्ट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -