श्रीनगर : भारतीय सेना का ऑपरेशन आल आउट लगातार जम्मू-कश्मीर में जारी है. सेना के जवानो को अपने विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर की जाने वाली कार्यवाही में सेना लगातार आतंकियों को ढेर करती जा रही है. मगर इस सब का सबसे बड़ा खामियाज़ा काश्मीर की आम अवाम को भुगतना पड़ रहा है. इसी के चलते कई बार सेना को आम लोगो के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.
हालिया ख़बर के मुताबिक शोपिया के पिंजूरा गांव में तलाशी लेने के दौरान ग्रामीणों ने सेना पर पथराव किया. पथराव करने वालो में ज्यादातर युवा शामिल थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. खबर लिखे जाने तक झड़पें जारी थी. गौरतलब है कि सेना के जवान इस साल 210 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार चुके है. मारे गए आतंकवादियों की ये संख्या पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा है.
सर्जिकल स्ट्राइक 2 के दौरान भी सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. बावजूद इसके सीमा पर आतंकी गतिविधिया जारी है. सेना इस मिशन को साल 2018 में भी जारी रख सकती है.
हाफिज ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल के सदस्य बने महबूबा मुफ्ती के भाई