गुजरात-हिमाचल में मिली करारी हार, फिर भी खुश हैं केजरीवाल, जानिए क्यों ?

गुजरात-हिमाचल में मिली करारी हार, फिर भी खुश हैं केजरीवाल, जानिए क्यों ?
Share:

अहमदाबाद: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के परिणाम आज यानी गुरुवार 8 दिसंबर को घोषित किए गए। इस दौरान गुजरात में भाजपा ने एक बार फिर प्रचंड जीत दर्ज की है। वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिला है। इस बीच लगातार सुर्ख़ियों में रही आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात में तो कुछ सीटें निकालने में सफल रही, मगर हिमाचल में उसका खाता तक नहीं खुला। 

गुजरात में बड़ी जीत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल इस करारी शिकस्त के बाद भी खुश दिखाई दिए। उन्होंने गुजरात की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगली बार आपके आशिर्वाद से भाजपा के किले को फतह करने में सफल होंगे। दरअसल, AAP को गुजरात में 13 फीसद वोट प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद इसके राष्ट्रीय पार्टी बनने की राह आसान हो गई है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा इसका ऐलान किया जाना बाकी है।

इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि आज AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। गुजरात चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, काफी परिणाम आ चुके हैं और काफी नतीजे अभी आना शेष हैं। गुजरात के लोगों ने AAP को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है। जितने वोट AAP को गुजरात चुनाव में मिले हैं, उस हिसाब से कानूनन पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। देश में बहुत बहुत कम पार्टियां हैं, जिनको राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है। उन चंद पार्टियों में अब आपकी AAP भी शामिल है।

कुढ़नी विधानसभा में खिला कमल, केदार गुप्ता ने JDU-राजद और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को हराया

एक्टर आयुष शर्मा के पिता ने जीता चुनाव, पोस्ट शेयर कर बोले- 'विरासत जिंदा...'

मोरबी का 'हीरो' जीता ! नदी में कूदकर बचाई थी लोगों की जान, छठी बार जीते कांतिलाल अमृतिया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -