नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी गेंदबाजी के साथ एक नए मुकाम हासिल करने की और बढ़ चुके है. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के जिस पेसर की सबसे ज्यादा चर्चा है वे ब्रॉड नहीं हैं, बल्कि जेम्स एंडरसन हैं. लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड भी धीरे धीरे बड़े रिकॉर्ड की और बढ़ रहे है.
बता दें कि 32 साल के ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सर रिचर्ड हैडली की बराबरी कर चुके है. अब वह केवल भारत के कपिल देव से दो विकेट ही पीछे है. जिस तरह से ब्रॉड भारत के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे है कि ओवल टेस्ट में वे कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ कर उनसे आगे निकल सकते है.
ओवल में चल रहे इस मैच में जब ब्रॉड ने अपनी बॉलिंग के दौरान पहली ही गेंद पर शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया तब उनके नाम 432 विकेट हो गए इसक साथ ही ब्रॉड न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली से आगे आ चुके है. कपिल देव के नाम 131 टेस्ट में 434 विकेट है वही ब्रॉड ने अब तक 431 विकेट हासिल कर लिए है. कपिल का रिकॉर्ड भी स्टुअर्ट ब्रॉड की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है.
खबरे और भी...
कॉमनवेल्थ गेम्स में सोना लाने वाला यह खिलाडी बना महाराष्ट्र का डीएसपी
करुण नायर के न चुने जाने पर सुनील गावस्कर ने जाहिर की नाराज़गी
Asia Cup 2018: बांग्लादेश की बड़ी मुश्किलें
india vs england : इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 7 विकेट खोकर 198 रन