मेलबर्न : देर रात हुए एक हमले में एक इज़रायली छात्रा की मौत हो गई। घटना के दौरान वह अपनी बहन के साथ फोन पर बात कर रही थी। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने जनता से छात्रा के हत्यारे का पता लगाने में मदद करने की अपील की है जिसका शव बुधवार सुबह मेलबर्न विश्वविद्यालय के परिसर के पास मिला था जहाँ वह पढ़ाई कर रही थी।
सीरिया में जारी है इस्लामिक स्टेट का आतंक, तीन अमेरिकी सैनिकों को बम से उड़ाया
ऐसा हुआ पूरा घटनाक्रम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेलबर्न में डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ने गुरूवार को मिडिया से कहा कि यह एक भीषण व भयानक हमला था, जिसने उस निर्दोष युवती की जान ले ली, जो हमारे शहर की मेहमान थी।’’ मेलबर्न की एक यूनिवर्सिटी में एक साल के एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत पांच महीने बीता चुकी छात्रा आधी रात के करीब एक कॉमेडी क्लब से निकलने के बाद ट्राम के जरिये उपनगरीय इलाके बुंदूरा जा रही थी।
चीन ने मचाया सूअरों का कत्लेआम, 9 लाख से ज्यादा सूअर मारने के पीछे निकली ये वजह
बहन ने सुनी कुछ आवाजें
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी बहन के साथ फोन पर बात कर रही थी, जो विदेश में थी और तभी बातचीत के बीच में ही कुछ गलत होते देख उसने शोर मचाया। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने फोन के जमीन पर गिरने की आवाज और कुछ अलग आवाजें भी सुनी।
अमेरिका से भारत खरीदेगा तेल और गैस, रक्षा उपकरण पर भी विचार
थाईलैंड में फर्जी शादियों का रैकेट चलाने वाले, भारतीय नागरिक सहित कई महिलाएँ गिरफ्तार
शटडाउन पर कुछ इस तरह बयां की, ट्रंप ने अपनी परेशानी