बॉलीवुड की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में कार्य कर चुके एक्टर आदित्य सील के पिता और निर्माता रवि सील का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। 6 सितंबर को रवि सील का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था जिसके उपरांत उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। 18 सितंबर को रवि सील ने अंतिम सांस ली। आदित्य सील के करीबी मित्र ने उनके पिता के देहांत की जानकारी दी।
जानकारी के लिए हम बता दें कि रवि सील फिल्म प्रड्यूसर थे। उन्होंने कई गढ़वाली फिल्मों में काम भी किया है। आदित्य बीते कुछ दिन से काम में बिजी थे, साथ ही वो अपने पिता की देखभाल कर रहे थे। कोरोना वायरस के नियमों के दौरान उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनके एक मित्र ने बताया कि, '6 सितंबर को रवि अंकल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्हें 8 सितंबर को एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। जिसके बाद में उन्हें अंधेरी में कोरोना वायरस के विशेष उपचार के लिए ले जाया गया। 18 सिंतबर की सुबह को रवि अंकल का देहांत हो गया। उनका पूरा परिवार बेहद दुखी है।'
अनुराग कश्यप की पायल घोष ने खोली पोल, ट्वीट कर अभिनेत्री ने बताया चौकाने वाला सच
ड्रग्स केस में फिर आया नया मोड़, हिरासत में आया राहिल
जैकलीन ने सोशल मीडिया पर शेयर की दिलचप्स और प्रेरणादायक बातें