लखनऊ: सरकार भले ही कितने भी दावे करे पर असलियत पोल खोल ही देती है. सरकार ने स्कूलों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी है पर झाड़ू बच्चे ही लगा रहे है. ताजा मामला किसी आम स्कूल का नहीं वरन उस स्कूल का है जिसे बीजेपी विधायक ने गोद ले रखा है. विधायक नीरज बोरा और निदेशक बेसिक शिक्षा ने बीएसए को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं तब दिए है जब मामला सुर्खियों में आ गया.
प्राथमिक विद्यालय, मढ़ियांव छावनी में बच्चे झाडु लगाते हुए कमरे में कैद कर लिए गए और मामला प्रकाश में आया. स्कूल में बच्चे झाड़ू और फावड़ा लिए बीजेपी विधायक डॉ नीरज बोरा का शायद मुँह चिढ़ा रहे है. अब पढाई के बारे में आप ही अंदाजा लगा लीजिये.
खबर आम हो जाने के बाद विधायक डॉ नीरज बोरा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और स्कूल की शिक्षिकाओं से जवाब तलब हुए और डॉ सर्वेंद्र विक्रम सिंह, निदेशक, बेसिक शिक्षा ने कहा कि इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये उनका कर्तव्यों की इतिश्री करता मन भावन और सर्वविदित बयान था.
बाप ने बेटी को मार कर आँगन में दफनाया
अफ़वाह के चलते एक युवक की हत्या
राम मंदिर: इकबाल अंसारी ने मोदी-योगी के काम को सराहा