कोटा में फंसे 2500 छात्रों को लेने जाएंगी 100 बसें

कोटा में फंसे 2500 छात्रों को लेने जाएंगी 100 बसें
Share:

भोपाल: लॉकडाउन की वजह से जो जहां हैं वो वहीं फंसा रह गया हैं. ऐसे में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा पढ़ने गए करीब 2500 छात्र-छात्राओं को लाने की तैयारी हो रही है. शासन स्तर से मिले निर्देशों के तहत श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कोटा कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा से समन्वय कर लिया है. एक-दो दिनों में 50 सीटर करीब 100 बसें भेजी जाएंगी. छात्रों को लाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बसों में 20 से अधिक छात्र न बैठ पाए. छात्रों के साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए भी रास्ता खुलेगा. वे मप्र आते हैं तो उनकी मप्र की सीमा पर स्क्रीनिंग होगी. जरूरत पड़ी तो उन्हें कुछ वक्त के लिए वहीं रखा जा सकता है.

दूसरी और छात्रों के लिए शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी, गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा, राजस्थान-गुजरात राज्यों के साथ समन्वय का काम कर रहे पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वी मधुकुमार इस काम को देख रहे हैं. दरअसल, कोटा में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. इनमें से भोपाल के करीब 50 छात्र हैं. उत्तर प्रदेश करीब 7500 छात्रों को दो चरणों में कोटा से अपने राज्य ले जा चुका है.

जानकारी के लिए बता दें की डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर फाइनेंस गुणवंत सेवतकर का कहना है कि छात्रों को लेने जाने वाली गाड़ियों के स्टाफ के साथ खाने-पीने का सामान सहित जरूरी दवाइयां आदि भी पहुंचाई जाएगी. इनके साथ कुछ पैरामेडिकल स्टाफ भी जाएगा.

किसानों की मुश्किलें हुई हल, सीएम शिवराज ने पहुंचाया करोड़ों का फायदा

रायसेन में 16 जमातीयों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 24 पर पहुंची मरीजों की संख्या

इस शहर में कोरोना ने मचाई हाहाकार, सबसे ज्यादा मौत के शिकार हुए लोग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -