भोपाल/ब्यूरो। 30 सितंबर को आने वाले मेधावी छात्रों के लिए 'रेड कारपेट' बिछाया गया है। लाल परेड मैदान पर छात्रों के स्वागत के लिए तैयारी चल रही है। कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे होगा।
सीएम शिवराज प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड के 12वीं के 2021-22 सत्र में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 25-25 हजार रुपए देंगे। यह राशि लैपटॉप के लिए छात्रों के खाते में जमा की जाएगी।
इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के जिले वार करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं को यह राशि दी जाएगी। इंदौर के सबसे ज्यादा 6 हजार से ज्यादा और भोपाल और सागर से 4-4 हजार से ज्यादा छात्राओं को राशि मिलेगी। पहले यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर को होने वाला था।
इस कारण भी आता है हार्ट अटैक, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान वरना...
'हमें अब रुपया चाहिए, हमारे पास ख़त्म हो रहा..', सावधान रैली में लोगों से बोले ओपी राजभर