पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है

पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है.

बौध धर्म की किस एक शाखा में मंत्र, हठयोग एवं तांत्रिक आचारों की प्रधानता है? – हीनयान
लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं? – चार्वाक
‘ओणम’ किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है? – केरल
चौंसठ योगिनी मन्दिर कहां स्थित है? – खजुराहो में
सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य कौनसा है? – गुजरात
कोणार्क का ‘सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में है? – ओडिशा
नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के नाटककार कौन थे? – हर्षवर्धन
‘लेंसडाऊन’ पर्वतीय नगर कहां स्थित है? – उत्तराखंड में
विंबलडन चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स किस देश से है? – अमेरिका

भारत की भूमि का सबसे उत्तरी भाग क्या कहलाता है— इंदिरा कॉल 
भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन-अलग करता है— आदम का पुल 
दक्षिण गंगोत्री क्या है— अटांर्कटिका स्थित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र 
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के तीन बड़े राज्यों का क्रम क्या है— राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र 
आंध्र प्रदेश की पुरानी राजधानी कौन-सी थी— कुर्नुल 
सतपुड़ा की पहाड़ियाँ किस राज्य में हैं— मध्य प्रदेश 

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— सैडल पीक 
मंगलोर से कन्याकुमारी तक का तटीय क्षेत्र क्या कहलाता है— मालाबार तट 
दक्कन का पठार किन राज्या में स्थित है— महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 
धारवाड़ का पठार किस राज्य में स्थित है— कर्नाटक में 
नीलगिरि की पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित है— तमिलनाडु में 

रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाली सामान्य-विज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -